एक नयी सुबह ...

आज धूप में कुछ बात है,
ये नये समय का आगाज़ है,
नयी सोच की रोशनी में,
ये आशावाद का उल्लास है...

नयी पीढ़ी का यह जोश है,
अब नही हम बेहोश है,
ये जीत की गूँज है,
ये बरसों का आक्रोश है...

छ्ट गयी अब रात है,
ऊँचा सुनने वालो की ये मात है,
ये बदलाव की शुरुआत है,
आज धूप मे कुछ बात है...



0 comments:

Post a Comment